Start Your Fish Farming Business and Generate Regular Income

Attention ! कीमत जल्द ही 9,999/- होने वाली है  

Features & Benefits

100+ Video Lectures

दोस्तो इस कोर्स मे आप को 100 से भी ज्यादा लेक्चर प्राप्त होंगे जिसमे आप मछली पालन को गहराई से सीख पाइंगे 

800+ Enrolled Members

इस  0 To 1 मेम्बेरशिप कोर्स को 800 से भी ज्यादा लोग join कर चुके है और अपना विश्वास जताया है 

10 Sections

इस कोर्स के 10 भागो मे विभाजित किया गया है ताकि आप सरलता से हर टोपिक को समझ सके ।

Unlimited Lifetime Access

आप इस कोर्स के लेक्चर कितनी भी बार देख सक्ते है और कोर्स  LifeTime  के लिये आप के पास रहेगा ।

Watch Offline

आप इस कोर्स के लेक्चर के download भी कर सक्ते है इससे जब भी आप चाहे बिना internet के भी आप लेक्चर देख पाइंगे ।  

Whatsapp & Call Support

कोर्स या कोर्स के बाद जब आप मछली पालन शुरु करिंगे तब किसी भी तरह की समस्या होने पर पार expert  से सलाह और सुझाव प्राप्त कर सकते है ।

Recorded + Live Classes

 इस कोर्स मे आप को recorded & live दोनो तरह की  classes  प्राप्त होंगी 

इस कोर्स मे आप क्या - क्या सीखेंगे

Module -1 Fundamentals of Fish Farming

इस भाग मे आप मछली पालन की समस्त अधारभूत जानकारी प्राप्त करिंगे ।

आप तलाब निर्माण से मछली को निकाल कर बजार मे बेचने तक मछली पालन मे जो कुछ भी होता है उसका ज्ञान प्राप्त होगा । 

आप के मन मे यदि ये सवाल है कि 1. किस मछली का पलान करु ? , 2. तलाब कितना बडा होना चाहिये ?,  3. तलाब मे पानी कितना होना चाहिये ?, 4. मछली को खाने को क्या दु ? 5. खर्च कितना आयेगा ? 6. मछली कितने दिन मे बडी हो जायेगी ?    तो इस तरह के हर सवाल का जबाब यहा आप को मिल जायेगा । 

Module-2 Fish Farming - Business Development

जब आप को ये समझ आ गया कि मछली पालन मे क्या – क्या करना होता है तब आप को यह जानना जरुरी है की मछली पालन के काम को व्यापार मे कैसे बदलना है ?

✔ आम तौर पर समान्य मछली पालक इस बात को नही जानते और उसी बजह से वो कभी भी मछली पालन से बहुत अधिक मुनफा नही कमा पाते ।

✔ यहा पार आप सिखिंगे की कैसे आप कम से कम लागत और कम से कम जगह से अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है ।  

Module-3 Fish Health & Disease Management

मछलियां भी किसी अन्य की तरह जीव है इसलिये प्रतिकूल वातावरण मे ये भी बीमरियो का शिकार हो सक्ती है  

कोर्स के इस भाग मे आप सिखिंगे की ऐसे क्या उपाय कियी जाये जिससे मछलियो को बीमारी से बचाया जा सके । 

साथ ही आप ये भी सीखिंगे की यदि मछली मे कोई बीमारी आ जाती है तो उसकी पहचान और उपचार कैसे करना है 

Module-4 Fish Nutrition and Feed Technology

मछली पालन करने मे सबसे बडा खर्च मछली की खाने ( दाने ) का ही होता है ।

इसलिये इस भाग मे आप मछली के पोषण और आहार के बारे मे विस्तार से जानिंगे ।

ताकि आप खुद से कम लागत मे उचित पोषक तत्व वाला भोजन मछलियो के लिये तैयार कर सके और कम लागत मे अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके । 

Module-5 Live Feed Culture in Aquaculture

लाइव फीड पर शायद ही आप ने इनके बारे मे सुना हो । 

पर मे आप को बता दु इनमे बहुत ज्यदा पोषक तत्व पाये जाते है और मछलिया भी इन्हे खाना पसंद करती है ।

इसे मे कैसे न के बराबर खर्च मे आप इनका उत्पादन कर सक्ते है इसके बारे मे आप इस भाग मे विस्तार से सिखिंगे । 

Module-6 Introduction of Different Types of Fish

अक्सर मछली पालन की शुरुआत करने वालो का सवाल होता है कि उन्हे कौन सी मछली पालन चाहिये ।

पर मेरा सवाल होता है कि क्या आप को पता है कि मछलिया कितने प्रकार की होती है ।

तो दोस्तो इस भाग मे आप को विस्तार से सीखने को मिलेगा की मछलिया कितने तरह की होती है कौन सी मछली क्या खाती है किस तरह के तलाब या पानी मे रहती है ताकि इस ज्ञान का इस्तेमाल आप मछली पालन मे कर सके और जान सके की जिस मछली का पालन आप ने किया है उसका व्यव्हार कैसा है ।

Module-7 Different Types of Fish Farming Methods and Systems

इस भाग मे हम विस्तार से बात करिंगे कि मछली पालन कितने तरह से होता है ।

मछली पालन की अनेक विधिया है जैसे pond culture, cement tank culture, pen culture , cage culture, RAS , BIOFLOC , raceway culture, monoculture, polyculture, integrated culture.

इन सब के बारे मे आप जनिंगे तकि आप तय कर सके कि आप के पास उप्लब्ध संसधनो से किस तरह के पालन को करना उचित है ।

Module-8 Water Quality Management

दोस्तो आप ने सुना ही होगा की ” मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है “। 

मछली की हेल्थ और तेज ग्रोथ के लिये तलाब का पानी सबसे ज्यादा महत्वपुर्ण होता है ।

ऐसे मे इस भाग मे आप  विस्तार से सिखिंगे की मछली पलान के किये पानी कैसा हो उसकी जांच कैसे करे और पानी की गुणवत्ता मे सुधार के लिये क्या उपाय किये जाने चाहिये । 

Module-9 Nursery Management and Fingerlings Production

✔ मछली पालन के लिये ज्यदातर लोग फिंगरलिंग ही तलाब मे संचय करते है । 

✔ पर क्या आप को पता है फिंगरलिंग नर्सरी तलाब मे तैयार होते है ।

✔ तो दोस्तो इस भाग मे आप सिखिंगे की कैसे आप नर्सरी तलाब तैयार कर खुद के लिये कम लागत मे मछली के बच्चे तैयार कर सक्ते है बल्की अन्य मछली पालको को बेच कर अतिरिक्त मुनाफा भी कमा सक्ते है ।

Module-10 Lifetime WhatsApp and Call support

दोस्तो इस पुरे कौर्स कम्प्लीट करने के बाद भी आप के मन मे यदी यह संदेह है की कल जब आप काम की शुरुआत करिंगे और कोइ समस्या आयी तब आप क्या करिंगे । 

तो दोस्तो ऐसी स्थती मे हमेशा एक expert का support आप के पास होगा जिससे आप जरुरत पडने पर अपने सवलो के जबाब प्राप्त कर सकते है ।

Attention ! कीमत जल्द ही 9,999/- होने वाली है  

Know your coach

Prabhat Kumar

Hi! I’m Prabhat Kumar. And thanks for taking an interest in reading about me!

दोस्तो मेरा नाम प्रभात कुमार है और यहा सवाल यह आता है कि आप को मुझे क्यो सुनना चाहिये या मुझसे मछली पालन आप क्यो सीखे । 

तो दोस्तो मे आप को अपने बारे मे बतना चाहता हु 

दोस्तो मेंने अपना education मछली पालन मे 2014 मे शुरु किया था और अभी मेरे पास मछली पालन मे master degree है 

Education – BFSc ,MFSc ,PHD

 दोस्तो मे लग्भग 2014-15 से मछली पालको को मछली पालन के बारे मे सलाह  देना शुरु कर दिया था और हजारो किसानो ने सफल मछली पालन की शुरुआत की है ।

इस अधार पर दोस्तो मेरे पास लोगो को मछली पालन शुरु कराने और उसमे सफल बनाने का 7 साल से भी अधिक का अनुभव है ।

 दोस्तो लग्भग 2020 मे जब मुझे लगा की मे  भौतिक तौर पर हर किसी की सहायता नही कर सकता तब मेंने youtube के माध्यम से लोगो को सिखाना शुरु किया और दोस्तो आज youtube पर 1 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगो  ने अपना सपोर्ट दिखाते हुये  चेन्नेल जुड चुके है । 

और दोस्तो इस तरह आज देश के 1000 से भी ज्यदा लोगो ने मेरी सलाह से मछली पालन की शुरुआत कर सफलता प्राप्त की है । 

 

Loved by Students

मेरा नाम visnu  thakur  है मे C.G. का रहने वाला हु में क्लर्क की नौकरी करता हु में ने मछली पालन की शुरुआत शौक के तौर पर की थी पर मुझे नुक्सान हुआ फिर मुझे प्रभात सर के 0  to 1 कौर्से के बारे मे पता चला और मैंने उसे जोइन किया । 

कोर्स जोइन करने के वाद मुझे समझ आया की वास्तव मे मछली पालन करना कैसे है साथ ही मे ये भी समझ सका की मछली पालन मे कितना मुनाफा है । 

Frequently Asked Questions

? पेय करने के कितने समय बाद ये कोर्स आप प्राप्त हो जायेगा ।

payment करने के लग्भग 5 से 10 मिनिट के अंदर कोर्स आप को प्राप्त हो जायेगा । 

? यह कोर्स कितने दिन का होगा 

इसे पुरा करने मे 1 माह का समय लगेगा ।

 ? कोर्स करने के बाद मछली पालन मे कोई समस्या होती है तो 

आप expert से सीधे सवाल करके समया का समधान प्राप्त कर पाइंगे  

Attention ! कीमत जल्द ही 9,999/- होने वाली है  

If any problem on Joining

Whatsapp us - 881-5756-881

This site is not a part of the Facebook™ website or Facebook™ Inc. Additionally, This site is NOT endorsed by Facebook™ in any way. FACEBOOK™ is a trademark of FACEBOOK™, Inc. As stipulated by law, we can not and do not make any guarantees about your ability to get results or earn any money with our ideas, information, tools or strategies. We just want to help you by giving great content, direction and strategies that worked well for us and our students and that we believe can move you forward. All of our terms, privacy policies and disclaimers for this program and website can be accessed via the link above. We feel transparency is important and we hold ourselves (and you) to a high standard of integrity. Thanks for stopping by. We hope this training and content brings you a lot of value.